मेरा भारत महान

Wednesday, March 12, 2008

भारत जैसी धर्मनिरपेक्षता अन्य किसी देश मे नही देखी जा सकती है.

teamtarakash.jpg
तरकश ब्यूरो

1) दूनिया सबसे पुराना लोकतंत्र भारत में अस्तित्त्व में आया था.

2) भारतीय सभ्यता सदियों से अपने अस्तित्व को बचाए रखे हुए है.जबकी दुनिया की सभी पूरानी सभ्यताएँ मिट गई.

3) भारत ने अपने 10 हजार साल के इतिहास मे कभी किसी अन्य देश पर आक्रमण नही किया. भारत पर अनेकों आक्रमण हुए हैं और भारत ने अपनी आधी से अधिक भूमि खो दी है. लेकिन इस देश ने कभी किसी देश पर हमला नही किया.

4) भारत का लोकतंत्र सबसे बडा है.

5) वाराणसी अथवा बनारस दूनिया के सबसे प्राचीन शहरों मे से एक है. भगवान बुद्ध ने ईसा पूर्व 500 मे बनारस की यात्रा की थी. बनारस दूनिया का एकमात्र शहर है जो अति प्राचीन है और जिसका अस्तित्व आज भी है.

6) भारत ने अंकों की खोज की थी. शून्य की खोज भारत के आर्यभट्ट ने की थी.

7) दूनिया की प्रथम विश्वविद्यालय तक्षशिला में ईसा पूर्व 700 मे स्थापित की गई थी. वहाँ दूनिया भर से आए 10 हजार से अधिक छात्र पढते थे. इसके अलावा भारत में नालंदा जैसी अति आधुनिक विश्वविद्यालय भी थी.

8) संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. सभी यूरोपीय भाषायें संस्कृत पर आधारित मानी जाती है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार कम्प्यूटर से लिए सबसे उपयुक्त भाषा भी संस्कृत ही है.

9) दूनिया की सबसे प्राचीन उपचार प्रणाली आयुर्वेद है. आयुर्वेद की खोज 2500 साल पहले की गई थी.

10) ब्रिटिश हमले से पहले भारत दूनिया का सबसे अमीर देश था. भारत को कई यूरोपीय एवं मुस्लिम हमलावरों ने लूटा था.

11) समुद्री परिचालन का आविष्कार सिंधु नदी के किनारे 6000 साल पहले हुआ था. अंग्रेजी शब्द नेवीगेशन मूलत: संस्कृत शब्द "नव-गति" से लिया गया है.

12) पृथ्वी द्वारा सूरज की परिक्रमा करने मे लगने वाले समय की गणना सदियों पहले भास्कराचार्य द्वारा कर ली गई थी. उनकी गणना थी 365.258756484 दिन.

13) "पाई" की खोज बुधायन ने की थी और उन्होने ही पायथोगोरियन सिद्धांत को समझाया था. यह 6ठी शताब्दी की बात है. उसके काफी समय बाद यूरोपीय गणितज्ञ इस बारे में जान पाए.

14) ज्यामिती और अलजेब्रा की खोज भी भारत मे हुई थी. जहाँ रोमन और ग्रीक सभ्यता के लोग मात्र 106 तक की गिनती जानते थे, वहीं हिन्दू 10 घात 53 तक की गिनती कर सकते थे. इतनी बडी गिनती तो आज भी नही होती.

14) बेतार सूचना माध्यम की खोज जगदीश बोस ने की थी, लेकिन उनकी खोज सुर्खियों मे नही आ पाई और इस खोज का श्रेय मारकोनी को मिला.

15) दूनिया मे सबसे पहले बांध और जलाशय भारत मे सौराष्ट्र इलाके मे बने थे.

16) शक राजा रूद्रदमन 1 के अनुसार सुदर्शन नामक एक सुंदर झील रैवातका पर्वत पर चन्द्रगुप्त मोर्य के समय मे ही बना ली गई थी. इतनी ऊँचाई पर मानव निर्मित इस प्रकार की झील जैसे अन्य उदाहरण उस काल मे नही है.

17) शतरंज अथवा अष्टपद की खोज भारत मे हुई थी.

18) शल्यचिकित्सा के जनक भारत के सुशुत्रा थे. 2600 वर्ष पहले के भारतीय चिकित्सक पथरी, अस्थिपीडा, आँखो के मोतिया तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी कठिन शल्य चिकित्सा भी करते थे. अनेस्थेसिया का उपयोग करना भी उन्हे आता था.

19) दूनिया की सबसे प्राचीन और विकसित सभ्यता भारत में सिंधु घाटी मे विकसित हुई थी. 5000 वर्ष पहले हडप्पा संस्कृति फल फूल चुकी थी.

20) दूनिया की 25% से अधिक जनसंख्या हिन्दू, बौद्ध, जैन अथवा सिख धर्म मे विश्वास करती है. इन सभी धर्मों का उदय भारत मे हुआ था.

21) शून्य और अंकगणित का आविष्कार ईसा पूर्व 100 मे भारत मे हुआ था.

22) भारत दूनिया के उन गिने चुने देशों मे से एक है जिसने अपनी स्वतंत्रता अहिंसक आंदोलन चला कर प्राप्त की .

23) दूनिया मे वैज्ञानिको और इंजीनियरों की संख्या के मामले मे भारत दूसरा सबसे बडा देश है.

24) भारत अमरीका और जापान के बाद तीसरा ऐसा देश है जो स्वदेशी प्रोद्योगिकी से सुपर कम्प्यूटर बना सकता है.

25) भारत जैसी धर्मनिरपेक्षता अन्य किसी देश मे नही देखी जा सकती है. भारत मे जन्मे चार धर्म हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख को दूनिया की एक चौथाई आबादी मानती है. भारत मे 3 लाख मस्जिदें है, इतनी तो किसी भी मुस्लिम देश मे भी नही है. यहूदी और ईसाई धर्म के अनुयायी भारत मे ईसा पूर्व 250 और 50 साल पहले आए थे और यही बस गए थे.
26) देश की स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल की कुशल निति के कारण 500 से अधिक रजवाडे भारत संघ मे शामिल हो गए. दूनिया के अन्य किसी भी देश मे ऐसा उदाहरण नही मिलेगा.

tarakash-universe-logo

Labels:

1 Comments:

  • At December 8, 2022 at 9:26 PM , Anonymous Anonymous said...

    A .gov web site belongs to an official government 1xbet organization in the United States. Our mission is to provide environment friendly, effective, and consistent regulation of licensed gaming in the State of Maine. Currently, there are two on line casino amenities located in the City of Bangor, on the Hollywood Casino and the Town of Oxford on the Oxford Casino. Penn ADW LLC was the only awardee of the license merely accept|to simply accept} wagers on horse racing in and out of the state of Maine for its residence. In Kansas, every on line casino has a different self-exclusion procedure; please contact every Kansas on line casino for self-exclusion information.

     

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home